2000 मरीजों का हुआ इलाज
गरीब व असहायों के लिए चिकित्सा शिविर वरदान: रोमित

टिकारी संवाददाता: अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं आर्षेय अरिहंत फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल टिकारी में किया गया | इको (हरित अल्ट्रासाउंड), ब्लड शुगर , ब्लड प्रेशर , ईसीजी एवं दवा का वितरण किया गया | अर्श सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ० नवनीत निश्चल (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ० टी के शर्मा (पेट, लीवर एवं आँत रोग विशेषज्ञ), डॉ० गुंजन कुमार (जनरल फिजिशियन), डॉ० अबु हुरैरा (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉ० सूर्य नारायण नायडू (न्यूरो सर्जन), डॉ० आशीष कुमार झा (न्यूरो सर्जन), डॉ० क्रान्ति किशोर (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ० राजेश्वर शर्मा (जनरल लेप्रोस्कोपी सर्जन), डॉ० अनुभा कुमारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ ), डॉ० प्रियदर्शनी (दन्त रोग विशेषज्ञ ) द्वारा लगभग दो हजार से ज्यादा गरीब एवं असहाय लोगों का नि:शुल्क इलाज एवं सभी मरीजों को दवा वितरण किया गया |

इस मौके पर नवनीत निश्चल ने कहा कि मानव सेवा एवं समाज सेवा सबसे बड़ा धर्म है | जब भी मौका मिलता है तो इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करता हूँ तथा हमारा यह सदैव प्रयास रहता है कि समाज के वंचित और आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की सहायता हो सके | इसी प्रयास में इस शिविर का आयोजन किया गया |
इस अवसर पर ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानीगंज, टिकारी के निदेशक रोमित कुमार जी ने कहा कि नि:शुल्क चिकित्सा शिविर जरूरतमंद गरीब और असहाय लोगों के लिए वरदान है | हॉस्पिटल में जो लोग इलाज का खर्च वहन नही कर सकते, उन्हें शिविर में बेहतर स्वास्थ्य सेवा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाती है |