गया बार एसोसिएशन: मतदान समाप्त, 1351 मत डाले गए, मतगणना आज, परिणाम देर रात आएगा

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image 1969538312 17448887118316874048028928456843 गया बार एसोसिएशन: मतदान समाप्त, 1351 मत डाले गए, मतगणना आज, परिणाम देर रात आएगा

गया बार एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव को लेकर गुरुवार को कराए गए मतदान का कार्य शाम 4:30 बजे समाप्त हो गया। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर निर्वाची पदाधिकारी मुकेश चंद्र सिन्हा से सभी अभ्यर्थियों एवं बार के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है। मतदान समाप्ति के बाद मतपेटियों को सील करने का कार्य किया जा रहा है। कुल 1351 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग विवेक से किया।

image editor output image640127025 17448887423804809459074047556077 गया बार एसोसिएशन: मतदान समाप्त, 1351 मत डाले गए, मतगणना आज, परिणाम देर रात आएगा

करीब 1860 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए गए थे। बाद में दो अधिवक्ताओं के नाम मतदाता सूची को तैयार किए जाने वक्त छूट गया था तो निर्वाची पदाधिकारी श्री सिन्हा ने इन दोनों के नाम को मतदाता सूची में जारी मतदान के बीच कराया। ताकि वे अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित न रह जाएं।
अब चुकी पांच बूथों पर मतपेटियों को सील कर दिया गया है। अब देर शाम 7:30 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा। परिणाम की घोषणा मतों की गिनती के साथ किया जाएगा।

image editor output image 1694310699 17448887917167609082272704093007 गया बार एसोसिएशन: मतदान समाप्त, 1351 मत डाले गए, मतगणना आज, परिणाम देर रात आएगा


बताते चलें कि 2016-18 के बाद बार का चुनाव हो जाना चाहिए था लेकिन कतिपय कारणों से चुनाव टलता चलता रहा। जिसको लेकर अधिवक्ताओं के कई गुट ने चुनाव कराने को लेकर संघर्ष किया। जिसके बाद 17 अप्रैल 2025 को 2025-27 के लिए मतदान हुआ। चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए थे। आर्म्ड फ़ोर्स सुबह से ही शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैनात दिखे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *