वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

G-20 के आधिकारिक सहभागी समूह Y 20 में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा नामित करने के पश्चात केंद्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक जैनेंद्र कुमार मालवीय के पुत्र शिवेंद्र कुमार मालवीय वराणसी में आयोजित होने वाले Y 20 समिट में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार अनुराग ठाकुर उपस्थित रहे। श्री मालवीय ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को संबोधित करते हुए युवाओं को उनकी ऊर्जा शक्ति से परिचित कराया तथा स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए युवाओं के महत्वपूर्ण योगदान से अवगत कराया। साथ ही वराणसी की ऐतिहासिक एवं पौराणिक विशेषताओं को साझा किया। इसके पूर्व युवा कार्यक्रम एवं खेल, मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा KIIT, भुवनेश्वर में आयोजित Y 20 के परामर्श कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में शिवेंद्र मालवीय प्रतिनिधित्व कर “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना विकसित करते हुए G-20 देशों के प्रतिनिधिगण के समक्ष ” कार्य का भविष्य: उद्योग 4.0, नवाचार और 21वीं सदी के कौशल विषय के तहत “डिजाईनिंग डिसरप्टिव टेक्नॉलाजी” विषय पर अपना विचार व्यक्त किया था। जहाँ उनकी प्रस्तुति शानदार रही थी।