

जिला पुलिस प्रशासन द्वारा पुलिस लाइन गया में आयोजित पुलिस पब्लिक मैत्री वॉलीबॉल टूर्नामेंट जिलास्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार की देर शाम हुआ। जिसका उद्घाटन वरीय पुलिस अधीक्षक अशीष भारती ने गणमान्य अतिथियों के बीच दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पुल ए की टीम टिकारी और इमामगंज के बीच खेला गया। दोनो टीमों के बीच हुए शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें टिकारी थाना की टीम ने बेहतर और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए इमामगंज थाना की टीम को 15-7 और 15-8 के सेट यानी 2-0 से पराजित कर दिया। उद्घाटन मैच की जीत के साथ टिकारी थाना की टीम ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मौके पर टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार, नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद सागर कुमार सहित बड़ी संख्या में विभिन्न थानों के पुलिस अधिकारी, गणमान्य अतिथि और खेल प्रेमी मौजूद थे।