टिकारी संवाददाता: नक्सली हमले में शहीद थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद की 15 वीं शहादत दिवस बुधवार को टिकारी थाना परिसर में मनाई गई। उनकी याद में बने शहीद स्मारक स्थल पर एसएचओ चंद्रशेखर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर दिवगंत आत्मा की शांति की कामना के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पुलिस के जवानों ने शहीद थानाध्यक्ष के सम्मान में शोक सलामी दी। जानकारी हो कि वर्ष 2010 में टिकारी थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद नक्सलियों की टोह में कोंच थाना के मंझियावां ग्राम में गये थे। जहां एमसीसी के साथ मुठभेड़ का शिकार होकर शहिद हो गये थे। इस अवसर पर टिकारी थाना पर नक्सली हमले में शहीद पुलिसकर्मियों को भी कांड के 24 दिनों बाद श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया। श्रद्धांजलि सभा मे पुलिस अधिकारी विवेकानंद सिंह, सुभाष चन्द्र पासवान, राहुल कुमार, सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद थे। 29 वें वर्ष में टूटी परंपरा टिकारी थाना पर 20 जनवरी 1996 को नक्सलियों द्वारा दिन दहाड़े हमला में शहीद पुलिस कर्मियों की 29 वीं बरसी इस वर्ष निर्धारित तिथि को नही मनाई जा सकी।
टिकारी पुलिस प्रशासन ने घटना के बाद से शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में शहादत दिवस मनाने की परंपरा तोड़ दी। इसे पुलिस प्रशासन की लापरवाही कहा जाय या शहादत का अपमान यह तो जिम्मेदार अधिकारी ही बता सकते हैं। बता दें कि वर्ष 1996 के 20 जनवरी को दिन के उजाले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन एमसीसी के सैकड़ों हथियारबंद दस्ता ने हमला कर थाना को आग के हवाले करते हुए 14 पुलिस राइफल के साथ लगभग 1000 कारतूस लूट लिए थे। हमले में नक्सलियों का मुकाबला करते व कर्तव्य का निर्वहन करते हुए स० अ० नि० परशुराम सिंह, हवलदार गेना राय, आरक्षी रामविलास पासवान, पारस सिंह, दुधेस्वर प्रसाद शर्मा सभी कर्तव्य की बलिवेदी पर शहीद हो गए थे। उस घटना को याद कर आज भी लोग सिहर उठते है। शहीदों की स्मृति में टिकारी थाना परिसर में शहीद स्मारक बना है। जिसपर शहीदों के नाम दर्ज है।स्मारक पर प्रत्येक वर्ष शहीदों को श्रद्धांजलि देने की परंपरा रही है।