
देवब्रत मंडल
केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित “शिक्षा सप्ताह” ( 22 -28 जुलाई 2024) के अंतर्गत शनिवार को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक -1 गया में छठे दिन 101 छात्रों ने अपनी माँ के साथ “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में पौधा लगाकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का प्रदर्शन किया तथा भावी पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश प्रदान किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार गुप्ता, उपप्राचार्य हरि सिंह मीणा, कार्यक्रम प्रभारी स्नेहा विश्वकर्मा एवं अन्य शिक्षकगण प्रज्ञा कुमारी, आरती भोकर , श्वेता कुमारी, ललिता श्रीवास्तव आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्राचार्य ने छात्रों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में व्यक्ति की सबसे पहली गुरू मां ही हैं, ऐसे में मां के नाम पौधारोपण अभियान में शामिल होना किसी सौभाग्य से कम नहीं है। उन्होंने छात्रों को इस कार्यक्रम का संदेश अपने आस-पड़ोस में फैलाने के लिए प्रेरित किया।