
टिकारी संवाददाता: सीयूएसबी के विद्यार्थियों ने यूजीसी नेट-जेआरएफ की परीक्षा में विभिन्न विभागों के 100 से अधिक छात्र – छात्राओं ने सफलता हासिल की है। छात्रों के इस सफलता पर कुलपति कामेश्वर नाथ सिंह एवं कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने उन्हें बधाई दी है। मास कम्युनिकेशन और मीडिया विभाग से आदित्य तिवारी और सांख्यिकी विभाग से शिवानी कुमार, पर्यावरण विज्ञान से विशाल कुमार गुप्ता, अपूर्वा सिंह, शुभम कुमार, राजीव कुमार, कुमारी सौम्या, आशीष कुमार और भावना राज, ऐतिहासिक अध्ययन और पुरातत्व विभाग से अंबुज कुमार श्रीवास्तव, सुकृति सिन्हा, दिव्या कुमारी, शुभेंदु, नितेश कुमार, बिस्वा रंजन और अमृत राज, समाजशास्त्र अध्ययन विभाग से सुजीत कुमार लाल, संजय कुमार वर्मा, अदिति कुमारी, श्वेता सिंह और निभा कुमारी सफलता हासिल कर विभाग का नाम रौशन किया है। जेआरएफ क्वालीफाई करने वाले छात्रों को पीएचडी करने के लिए 35 हजार रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। साथ ही मकान किराया भत्ता और शोध करने के लिए कंटीजेंसी भी दिया जाएगा। जेआरएफ के लिए कामयाब छात्र लेक्चररशिप (असिस्टेंट प्रोफेसर) के लिए योग्य होंगे। वहीँ नेट क्वालीफाई करने वाले छात्र लेक्चररशिप (असिस्टेंट प्रोफेसर) के लिए योग्य होंगे।