टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड के अर्कडिबरीया के खेल मैदान पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया। जिसमें हरना मठ की टीम ने सुंदरपुर की टीम को 111 के बड़ी अंतर से पराजित कर दिया। इस अवसर पर आयोजित शील्ड वितरण समारोह के मुख्य अतिथि औरंगाबाद के राजद सांसद अभय कुशवाहा ने मंचासीन अतिथियों के साथ विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी और पुरस्कार प्रदान किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद कुशवाहा ने कहा खेल से भाईचारा और आपसी एकता बढ़ता है। साथ ही स्थानीय तौर पर खेल के प्रति युवाओं में प्रेरणा का संचार होता है और प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होता है।
सांसद ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हम कृतसंकल्पित है। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा सांसद से गांव में खेल स्टेडियम निर्माण करने की मांग रखी। जिसपर सांसद कुशवाहा में युवाओं से आवेदन की मांग करते हुए शीघ्र स्टेडियम निर्माण कराने का भरोसा दिया। इससे पूर्व सांसद के पहुंचने पर आयोजक व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत और सम्मान में जिंदाबाद के नारे लगाए गए। आयोजित समारोह में पूर्व जिला पार्षद पिंकराज चक्रवर्ती, राजद नेता सुरेश यादव, विनोद शर्मा, बंटी यादव, टूर्नामेंट आयोजन समिति के दीपक कुमार, ऋषि कुमार, राजीव शर्मा, गोलू कुमार, संजय कुमार, किन्नू कुमार आदि सहित बड़ी संख्या खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद थे।