राज्य स्वास्थ्य समिति से अस्पताल को मिला मशीन

टिकारी संवाददाता: अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी में इलाज कराने वाले मरीजों को जल्द अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा मिलेगी। अस्पताल में गुरुवार को अल्ट्रासाउण्ड जांच के लिए मशीन उपलब्ध करा दिया गया है। 15 से 20 दिनों में मशीन को इस्टॉल करने की प्रक्रिया पूरी किये जाने की उम्मीद है। टिकारी विधायक डॉ. अनिल कुमार ने विधानसभा में तारंकित सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड जांच के लिए मशीन दो माह के भीतर लगाये जाने की बात कही थी। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के कार्यपालक निदेशक ने गया के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर कहा था कि अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी में रेडियोलॉजिस्ट की पदस्थापना हो चुकी है। संबंधित रेडियोलॉजिस्ट को पीसी एंड पीएनडीटी से संबंधित प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए इसकी सूचना राज्य स्वास्थ्य समिति प्रोक्योंमेंट कोषांग को देने का निर्देश दिया गया है।

ताकि बीएमएसआईसीएल पटना के माध्यम से अल्ट्रासाउंड मशीन का अधिष्ठापन अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी में किया जा सके।
रोहतास जिले की अनुमंडलीय अस्पतला, विक्रमगंज से अल्ट्रासाउंड मशीन भेजा गया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के कार्यपालक निदेशक के निर्देश के बाद मशीन टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल को उपलब्ध कराया गया है। मालूम हो कि टिकारी में पूर्व में अल्ट्रासाउण्ड मशीन उपलब्ध करायी गई थी। उस समय रेडियोलॉजिस्ट की पदस्थापना नहीं रहने की वजह से मशीन को बाद में मुजफ्फरपुर भेज दिया गया था। अल्ट्रासाउण्ड जांच के लिए टिकारी के लोगों को निजी जांच घर जाना पड़ रहा है। इससे उन्हें आर्थिक के साथ-साथ कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।