
टिकारी संवाददाता: टिकारी थाना क्षेत्र के लाव गांव में पिछले दिनों एक विधवा की गला रेतकर हत्या मामले का कातिल कोई और नही उसका दामाद निकला। पुलिस ने हत्यारा दामाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्या का कारण सास एवं दामाद के बीच अवैध सम्बन्ध की बात सामने आई है। 17 मई को विधवा शांति देवी की हुई हत्या मामले में मृतका के पुत्र विक्रम कुमार द्वारा अपने सगे बहनोई पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद आरोपित बनाया था। विक्रम ने अपने बहनोई पर अपनी मां के साथ गलत सम्बन्ध स्थापित करने के लिए जोर जबरदस्ती करने व मारपीट करने की बात कहते हुए बहनोई के द्वारा ही हत्या की आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस ने कांड दर्ज करते आरोपी सिंटू पासवान को बाराचट्टी थानाक्षेत्र के भगहर से दबोच लिया। पुलिसिया पूछताछ में सिंटू ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। सिंटू ने पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसकी विधवा सास के साथ अवैध सम्बन्ध था। लेकिन सास द्वारा अन्य लोगो के साथ भी अवैध सम्बन्ध स्थापित करने लगी जो सिंटू को नगावर गुजरा और गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सिंटू की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक टांगी भी बरामद किया है।