
डुमरिया थाना क्षेत्र के पटखोलिया गांव में 19 वर्षीय अनुपम कुमार ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शुक्रवार रात, अनुपम ने सुजी बागीचा में एक पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शनिवार सुबह जब ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ से लटका देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल भेज दिया। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है, और पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
रिपोर्ट – दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया