
फतेहपुर प्रखंड के सोहजाना गांव के समीप ढाढर नदी पर स्थित डैम में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान चमरुचक गांव निवासी सेराज अंसारी के पुत्र, सहनवाज अंसारी उर्फ भोलू के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहनवाज अपने चार साथियों के साथ सोहजाना डैम में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और दलदल में फंसकर डूब गया। उसके साथी तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन सहनवाज को बचा नहीं सके।

घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना की पुलिस और सीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने डैम का गेट खोलकर पानी के तेज बहाव से सहनवाज का शव बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है। इस दुखद घटना के बाद चमरुचक गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और पूरे गांव में मातम का माहौल है।