मगध विश्वविद्यालय: स्नातक तृतीय सेमेस्टर परीक्षा स्थगित, नई तिथियाँ घोषित

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

473072830 1130613442407805 3732221600737631783 n मगध विश्वविद्यालय: स्नातक तृतीय सेमेस्टर परीक्षा स्थगित, नई तिथियाँ घोषित

बोधगया, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया ने स्नातक (B.A./B.Sc./B.Com.) C.B.C.S. कोर्स तृतीय सेमेस्टर 2023-27 की M.J.C.-3 और M.J.C.-4 विषयों की परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की है। यह परीक्षा पूर्व निर्धारित तिथियों 29 अप्रैल 2025 और 30 अप्रैल 2025 को होने वाली थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नई तिथियों की घोषणा करते हुए बताया कि अब यह परीक्षा 08 मई 2025 और 09 मई 2025 को अपने पूर्व निर्धारित समय और पाली में आयोजित होगी। शेष सभी परीक्षाएँ अपने निर्धारित तिथियों और समय के अनुसार संपन्न होंगी। परीक्षा नियंत्रक, मगध विश्वविद्यालय ने बताया कि यह निर्णय माननीय कुलपति के आदेशानुसार लिया गया है। इस संबंध में सभी केन्द्राधीक्षकों, प्रधानाचार्यों, छात्र-छात्राओं और संबंधित व्यक्तियों को सूचित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय ने सभी से नई तिथियों के अनुसार तैयारी करने का आग्रह किया है। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट या परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *