गयाजी में इससे सस्ता और आधुनिक सुविधाओं से युक्त होटल नहीं मिलेगा: सिकंदर गुप्ता

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now


गया रेलवे स्टेशन के डेल्हा साइड में खुला एसएस होटल

देवब्रत मंडल

गयाजी में आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों के लिए एसएस होटल से सस्ता कोई नहीं है। जहां अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो। आने वाले दिनों में जब गया जंक्शन विश्वस्तरीय स्टेशन जब बनकर तैयार हो जाएगा तो पर्यटकों के ठहरने,खाने पीने से लेकर एयरपोर्ट, बोधगया ले आने जाने के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध है। होटल में पार्किंग की सुविधा के साथ रेस्टुरेंट भी है। जिससे भारत के हर कोने के स्वादिष्ट व्यंजन मिलेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन


होटल के कमरे का किराया/कीमत भी इतना कम है कि मध्यवर्ग से आने वाले लोग भी एसी, डीलक्स, नॉन एसी कमरे में अपनी सुविधा के अनुसार बुकिंग कराकर ठहर सकते हैं। एक डबल बेड एसी कमरे का किराया मात्र पंद्रह सौ रुपए है। ये बातें एसएस होटल के संचालक सिकंदर गुप्ता ने अपने होटल के शुभारंभ के मौके पर बताई। उन्होंने बताया होटल डेल्हा, रामलखन सिंह यादव कॉलेज के बगल में गया जंक्शन से महज एक सौ गज की दूरी पर है। इस होटल का उद्घाटन सिकंदर गुप्ता के पिता मोती साव, माता कोशमी देवी, चाचा अर्जुन साव ने फीता काटकर 25 जनवरी को किया।


उन्होंने बताया कि यह होटल में लिफ्ट, इंटरनेट, सीसीटीवी आदि की सुविधाएं मुहैया कराई गई है। इस छह तल्ले होटल में बैंक्वेट हॉल है। जहां शादी व्याह के अलावा, मीटिंग, बर्थडे, रिंग सेरेमनी आदि कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त व्यवस्था दी गई है। इस मौके पर रामलखन सिंह यादव कॉलेज के निदेशक पप्पू यादव, राजद नेता उदय श्रीवास्तव, गया नगर निगम के वार्ड पार्षद स्वर्णलता वर्मा में प्रतिनिधि पूर्व वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार वर्मा, पार्षद राहुल कुमार, वार्ड पार्षद जया कुमारी के प्रतिनिधि गुड्डू यादव, लाछो देवी आदि सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

google-newsFollow Us On Google News

Follow Now

Follow Us On Whatsapp channel

Join Now

Follow Us On Facebook

Join Now

Leave a Comment