वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गया नगर निगम बोर्ड की बैठक की तारीख तय कर दी गई है। साथ में मुद्दे (एजेंडे) भी। बैठक आहूत कराने को लेकर पहले काफी जद्दोजहद हुआ, इसके बाद गया नगर बोर्ड की बैठक के लिए 03 मई तारीख तय कर दी गई है। जिसमें तीन प्रमुख एजेंडे पर चर्चा होनी है। सर्वप्रथम मानसून के पहले शहर के सभी बड़े छोटे नाले नालियों की अच्छी तरह से सफाई पर विचार किया जाएगा। ताकि बरसात में शहर में जल जमाव की समस्या नहीं उत्पन्न हो। इसमें भूगर्भ नाले से लेकर प्रत्येक वार्ड में बड़ी छोटी नाले-नालियों की सफाई कराने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके बाद जिसको लेकर पूरे शहर के नागरिक परेशान हैं, उसको लेकर बैठक में चर्चा होगी। ये है जलापूर्ति व्यवस्था। इस व्यवस्था पर चर्चा के अलावा निगम के संपूर्ण कार्यों की समीक्षा करने पर विचार किया जाएगा। गत बोर्ड की बैठक 04 फरवरी को हुई थी। इसमें पारित प्रस्तावों के संपुष्टि पर सर्वप्रथम विचार किया जाएगा। जबकि अन्यान्य विषयों पर अध्यक्ष यानी महापौर की अनुमति पर विचार विमर्श किया जाएगा।
चर्चा है कि बोर्ड की बैठक को बुलाने के लिए काफी जद्दोजहद हुआ। बात नगर निगम के गलियारों से होकर जिला मुख्यालय से होते हुए एक मंत्री तक जा पहुंची थी। चर्चा में है कि पहले बैठक की तिथि 30 मई तय की गई थी, लेकिन कई लोगों के हस्तक्षेप और पहल करने के बाद बैठक की तिथि 03 मई तय किए जाने के साथ एजेंडे निर्धारित करते हुए वार्ड पार्षदों तक इसकी सूचना भेजी जा रही है।