टिकारी संवाददाता: लोक आस्था एवं विश्वास का चार दिवसीय महान लोक पर्व छठ को लेकर टिकारी के प्रसिद्ध पंचदेवता घाट सजधज कर तैयार है। नगर परिषद प्रशासन द्वारा सफाई, रोशनी, सुरक्षा, खोया पाया सूचना केंद्र, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई हैं। पंचदेवता मंदिर प्रबंध समिति, सेवा भारती व स्थानीय छठ पुजा समिति द्वारा भी मेला के सफल और सुंदर आयोजन हेतु भरपूर तैयारी की गई है। घाट की व्यवस्था देख रहे सफाई निरीक्षक श्रीनारायण ने बताया कि पंचदेवता घाट पर मोरहर नदी में अर्ध्य अर्पण हेतु पानी के लिए 10 अहोर और कपड़ा बदलने के लिए 20 चेंजिंग पंडाल का निर्माण किया गया है। इसके अलावे पानी के तीन टैंकर की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार मोरहर नदी में चकमठ घाट पर 1, डुमरशन घाट पर 2 और जोलह बिगहा में एक घाट का निर्माण किया गया है।
इन जगहों पर श्रद्धालु करेंगे अर्ध्य अर्पण
1 सिमुआरा सूर्य मंदिर 2 मउ सूर्य मंदिर
3 पाण्डे विगहा सूर्य मंदिर 4 खनेटु सूर्य मंदिर
5 रेवई सूर्य मंदिर 6 लाव सूर्य मंदिर
7 अकबरपुर सूर्य मंदिर आदि।


इसके अलावे मोरहर नदी में पंचानपुर घाट, नेपा घाट, पडरिया घाट, लक्खीबाग घाट, कुसाप घाट, रूपसपुर घाट, गहरपुर घाट, फेनागी घाट रकसिया घाट, पंचमहला घाट, सिंघापुर घाट, निमसर घाट, बाजितपुर घाट, गुलजाना घाट, पुरा घाट, अर्क ढिबरिया घाट, अलालपुर घाट, पनशाला घाट आदि।
उक्त छठ घाटों पर कार्य करने वाली प्रमुख स्वयं सेवी संगठन, संस्थाएं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशासन के दिशा निर्देश के आलोक में छठ मेला को बेहतर बनाने में प्रमुख कार्य के साथ सामाजिक गतिविधियों को कार्यरूप दिया गया हैं। यथा साफ सफाई, रोशनी, शुद्ध पेयजल, सुरक्षा, ट्रैफिक कंट्रोल, मेडिकल कैम्प आदि।