
टिकारी संवाददाता: सर्वहारा जन संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को राज स्कूल के सभागार में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ अंबेडकर के चित्र पर माल्यर्पण के साथ हुआ। वक्ताओ ने संबोधित करते हुए कहा बाबा साहेब दलित, शोषितों व वंचितों के मसीहा थे। संविधान का निर्माण कर उन्होंने अपनी विद्वता और कानून में पारंगता का लोहा मनवाया। लेकिन आज देश पर राज करने वाले मुट्ठी भर लोग विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका एवं मीडिया तंत्र पर मनुवादी व ब्राह्मणवादी व्यवस्था थोपने में लगे हैं। मुख्य वक्ता अरविंद कुमार वर्मा, बलिराम चौधरी, सिद्धार्थ कुमार, सहेन्द्र चंद्रवंशी, मुन्नी लाल आदि के साथ अध्यक्षता कर रहे लखन पासवान और संचालनकर्ता छोटू मियां ने बाबा साहेब के सपनो का भारत बनाने के लिए आगे आने और गरीब विरोधी केन्द्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।