
बेलागंज थाना क्षेत्र खनेटा गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत। ग्रामीणों ने बताया कि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी पैंतीस वर्षीय श्रवण प्रजापत सड़क मार्ग पर पैदल कही जा रहे थे। उसी दौरान खनेटा गांव के समीप तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन की चपेट में आ गए। जहा उनकी मौत घटना स्थल पर हो गई। वही वाहन भागने में सफल रहा। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। इस संबंध थानाध्यक्ष सदानंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। शव को कागजी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है। वहीं परिजन के लिखित आवेदन पर प्राथमिक की दर्ज किया जाएगा।