
बुधवार को नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने पितृपक्ष मेला 2023 की तैयारी को लेकर अपने अधीनस्थ पदाधिकारी और अभियंताओं के साथ बैठक कीं। बैठक में उप-नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता जल पर्षद, सिटी मैनेजर, सहायक अभियंता एवं सभी कनीय अभियंता मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता सह नोडल पदाधिकारी (सफाई) को निर्देश दिया कि अभी से ही मेला क्षेत्र में पूर्व के वर्षों की तरह ही सफाई व्यवस्था को आउटसोर्स कराने के लिए आंकलन एवं प्रक्रिया शुरू कर दें एवं पूर्व वर्ष में छूटे हुए वेदी, कुंड, सीताकुंड, अक्षयवट, देवघाट आदि स्थानों की सफाई व्यवस्था का आंकलन करें। रबड़ डैम के पास नदी में गाद की स्थिति का भी निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। जल संसाधन विभाग से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया।
प्रकाश व्यवस्था के लिए सहायक अभियंता बिनोद प्रसाद को निर्देश दिया गया कि हाईमास्ट लाइट, एवं खराब पड़े लाइट्स का सर्वे कर प्राक्कलन तैयार कर निविदा की कारवाई करें। कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया गया कि वार्ड पार्षद से संपर्क कर खराब हुए पथों, टूटे नालियों, नाली, स्लैब का प्राक्कलन तैयार करें। विशेषकर वार्ड नंबर 40 एवं 41 के कनीय अभियंता को पंडा समाज के लोगों से संपर्क कर आवश्यक कार्य का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया।
नोडल पदाधिकारी सफाई एवं बिनोद प्रसाद सहायक अभियंता को वेदी स्थल और कुंड का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया ताकि खराब लाइट, टूटे हुए टाइल्स ठीक एवं कुंड की सफाई कराई जा सके। कार्यपालक अभियंता जल पर्षद को निर्देश दिया गया कि खराब प्याऊ की मरम्मती संवेदक से अभी से कराना प्रारंभ करें। प्याऊ की रंगाई पोताई के लिए संवेदक से कराने को लेकर इसके लिए उन्हें आदेश देने का भी निर्देश दिया गया।