बिहार पुलिस के एक जवान ने नदी में डूबती युवती की बचाई जान
✍️देवब्रत मंडल

गया के फल्गु नदी में बने गयाजी डैम पर से एक युवती ने छलांग लगा दी। जिसे देख एक युवक उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा। इस बीच दो और युवक युवती को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। शनिवार को नदी में और दिनों की अपेक्षा पानी का तेज बहाव था। इस बीच इसकी सूचना जब विष्णुपद थाना को मिली तो एनडीआरएफ की टीम को राहत एवं बचाव के लिए भेजा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी बीच थोड़ी देरी के बाद मानपुर प्रखड़ के नारायण नगर से आ रहे बिहार पुलिस के एक जवान रामकुमार सिंह ने देखा कि युवती को बचाने के लिए तीन युवक प्रयास कर रहे हैं तो उन्होंने भी अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में उन्होंने में छलांग कर डूबते हुए लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े।

जिन्होंने युवकी को पानी के तेज बहाव से सुरक्षित बाहर निकल लाया। वही एसडीआरएफ की टीम नदी के तेज बहाव में उतरी और तीनों युवकों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया। करीब दो घंटे चले इस ऑपरेशन में युवती और तीनों युवकों को बचा लिया गया।

इस संबंध में विष्णुपद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि सूचना मिली कि रबर डैम से एक युवती ने छलांग लगा दी है और एक स्थान पर रुकी(अटकी) हुई है। दो युवक भी उसको बचाने के लिए कूद गए हैं। वरीय पुलिस पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी गई। वरीय पुलिस पदाधिकारी ने एसडीआरएफ की टीम को तत्काल घटना स्थल पर भेजा। उन्होंने बताया एसडीआरएफ टीम के द्वारा सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। युवती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका नाम श्यामा कुमारी है। जो कि सुनील कुमार दुबे की पुत्री है। युवती ने बताया कि मोहनपुर प्रखड़ के डेमा गाँव की रहने वाली है। नदी में क्यों छलांग लगाई के बारे में पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है