
टिकारी संवाददाता: टिकारी प्रखंड अंतर्गत उल्ले गांव के रहने वाले रंजीत कुमार के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद सेवानिवृत्त होने के बाद गांव लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। रविवार को दोपहर बाद लेफ्टिनेंट कुमार के जैसे ही आने की सूचना मिली स्थानीय ग्रामीण खासकर युवाओं ने बैंड बाजे के साथ अगवानी करते हुए उन्हें गांव में प्रवेश कराया। इस दौरान उनके सम्मान में जमकर नारेबाजी करते रहे। गांव पहुंचने पर समारोह पूर्वक स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर परंपरागत तरीके से महिलाओं ने थाल सजाकर लेफ्टिनेंट कुमार का आरती उतारी। गांव वालों ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट रंजीत कुमार संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियान में दुनिया के कई देशों में अपना योगदान दे चुके हैं। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ करते हुए इन्होंने चार आतंकवादियों को मार गिराया था। उनके इस अदम्य साहस और वीरता के लिए भारतीय सेना मेडल से सम्मानित हो चुके हैं। इसके अलावे इनके नाम कई बड़ी उपलब्धी हैं। यही कारण है कि गांव आने की सूचना पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार और भव्य स्वागत किया। हालांकि अब अपना आगे का समय गांव में रहकर बिताएंगे या कंही बड़े शहरों में अभी स्पष्ट नही है। गांव की मिट्टी से लगाव के कारण सेवानिवृत्त होने के बाद वे गांव की मिट्टी और लोगों से मिलना मुनासिब समझा और चले आये। उनके स्वागत को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह और उमंग देखा गया।