देवब्रत मंडल
गया। पाक-ए-रमजान के शुभ अवसर पर गुलनार नि:शुल्क महिला सिलाई सेंटर में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली आठ प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार को मीर अबू सालेह रोड स्थित सेंटर प्रांगण में धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. चंद्रतारा ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में मुस्कान कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुमन कुमारी को द्वितीय और अंकिता कुमारी को तृतीय स्थान मिला। इसके अलावा सोनी कुमारी, वर्षा कुमारी, नेहा कुमारी, निशा कुमारी और लाजो कुमारी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर उनकी प्रतिभा को सराहा गया।
इस मौके पर अध्यापिका आशा कुमारी, नंदनी कुमारी, पूनम कुमारी और खुशबू कुमारी सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नंदनी कुमारी और खुशबू कुमारी ने किया, जबकि स्वागत भाषण पूनम कुमारी और आशा सिंह ने दिया। अंत में संस्थान के संस्थापक-सचिव नीरज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया। 27 मार्च को आयोजित इस मेहंदी प्रतियोगिता में 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जहां महिलाओं और छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को प्रोत्साहित करना और उनकी कला को पहचान दिलाना था।