देवब्रत मंडल

गया शहर के बागेश्वरी रेलवे गुमटी पर बहुप्रतीक्षित रेल ओवरब्रिज (ROB) के निर्माण की दिशा में एक बड़ी पहल हुई है। बिहार सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने निविदा को मंजूरी दे दी है और संवेदकों को इस परियोजना में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस परियोजना के तहत न केवल ROB, बल्कि इसके साथ-साथ पहुंच पथ (एप्रोच रोड) का भी निर्माण किया जाएगा।
दो साल में पूरा होगा निर्माण
निगम के अनुसार, टेंडर की सभी शर्तों और अहर्ताओं को पूरा करने वाली एजेंसी को कार्यादेश मिलने की तारीख से 24 महीने यानी दो साल के भीतर निर्माण कार्य पूरा करना होगा। टेंडर प्रक्रिया अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक पूरी होने की संभावना है। इस परियोजना के लिए लगभग 90 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।
88.28 मीटर लंबा होगा पुल
जानकारी के मुताबिक, इस ROB की कुल लंबाई 88.28 मीटर होगी। यह स्टेशन की ओर से कलाली मोड़ से शुरू होकर बागेश्वरी गुमटी होते हुए बागेश्वरी मंदिर के पास न्यू कॉलोनी बागेश्वरी चौक से कुछ पहले तक पहुंचेगा। एप्रोच रोड सहित यह निर्माण क्षेत्र के यातायात को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
परियोजना को गति देने के लिए सड़क के दोनों ओर की जमीन का अधिग्रहण जरूरी है। पिछले बुधवार को हुई समीक्षा बैठक में इसकी अंतिम मंजूरी दे दी गई। अब विभागीय स्तर पर प्रभावित जमीन और मकानों का सर्वे शुरू हो गया है। अधिकारियों की टीम घर-घर जाकर भू-मालिकों को अधिग्रहण से संबंधित जानकारी देगी और मुआवजे की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएगी।
भू-मालिकों के लिए सलाह
विभाग ने प्रभावित लोगों से अपील की है कि वे अपनी जमीन और मकान से जुड़े सभी दस्तावेजों को तैयार और अद्यतन कर लें। इससे मुआवजे के भुगतान में देरी या परेशानी से बचा जा सकेगा और परियोजना समय पर पूरी होगी।
मुख्यमंत्री की घोषणा से शुरू हुई पहल
बता दें कि इस ROB के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान गया में की थी। इसके बाद इसे प्रशासनिक स्वीकृति मिली और अब टेंडर प्रक्रिया के साथ यह परियोजना धरातल पर उतरने को तैयार है। पिछले बुधवार को पुल निर्माण निगम और अंचल कार्यालय के अधिकारियों ने कार्य स्थल का सर्वे पूरा किया था।
गया के लिए बड़ी राहत
बागेश्वरी गुमटी पर अक्सर ट्रेनों के आवागमन के कारण लगने वाली भीड़ और जाम से स्थानीय लोगों को बड़ी परेशानी होती थी। इस ROB के बनने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नई गति मिलेगी।
Magadhlive पर आपको इस परियोजना से जुड़ी हर अपडेट सबसे पहले और सटीक रूप से मिलती रहेगी।