केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने टनकुप्पा को किया अभिशाप से मुक्त,अंगवस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित

Deobarat Mandal

देवब्रत मंडल

image editor output image1869202445 17457570946132225874961731091256 केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने टनकुप्पा को किया अभिशाप से मुक्त,अंगवस्त्र प्रदान कर किया सम्मानित

गया जिले के टनकुप्पा और गुरपा के वासियों ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने टनकुप्पा में रेलवे अंडरपास और हावड़ा देहरादून ट्रेन के ठहराव की स्वीकृति दिलाई है। यह परियोजना विगत चार दशकों से लंबित थी और स्थानीय लोगों ने इसके लिए कई बार संघर्ष किया था। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपने चुनाव अभियान के दौरान इस मुद्दे को उठाया था और इसके समाधान का वादा किया था। रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष ई. नंदलाल मांझी ने कहा कि हम केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने हमारी मांगों को पूरा किया है। यह परियोजना इस क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इससे लोगों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा जनहित को लेकर किया गया संघर्ष आज सफल हुआ।
रेलवे के अधिकारियों ने जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री से हावड़ा-देहरादून योगनगरी एक्सप्रेस का टनकुप्पा में और जम्मूतवी-सियालदह(कोलकाता) का गुरपा में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करने का अनुरोध किया है जल्द ही ट्रेन का पुनः ठहराव का शुभारंभ किया जाएगा। संघर्ष समिति के संयोजक विजय यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी काम करने वाले नेता हैं और जनहित के कार्य को तत्पर रहते हैं। उम्मीद है कि वह आगे भी हमारे क्षेत्र के लिए काम करते रहेंगे। इस अवसर पर राजकुमार साव, कपिल यादव, मोहम्मद रिजवान, राजकुमार साव, मनोज यादव, अरविंद राजवंशी, सत्येंद्र सिंह, मोहम्मद मुस्लिम, गोल्डन यादव, मुकेश सिंह व संघर्ष समिति के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *