टिकारी (संवाददाता): टिकारी के मउ आहर से सोमवार को पुलिस ने एक 16 वर्षीय युवती का शव बरामद किया। मृतका की पहचान मउ थाना क्षेत्र के लशकरगंज गांव निवासी कमलेश यादव की पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, यह घटना रविवार को सामने आई, जब डायल 112 के जरिए सूचना मिली कि आहर में एक युवती का शव दिखाई दे रहा है।
मउ थाने के एसएचओ राहुल कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आहर से शव को बाहर निकाला। शव की शिनाख्त के बाद मृतका के परिजनों को सूचित किया गया। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल, गया भेज दिया गया।
एसएचओ के अनुसार, प्रारंभिक जांच में युवती की मौत आहर में डूबने के कारण होने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने कहा, “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों से शिकायत मिलने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।” पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और आगे की जानकारी रिपोर्ट के आधार पर उपलब्ध होगी।