
टिकारी संवाददाता: अलीपुर थाना की पुलिस ने शनिवार को अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के चैताखार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप से परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को रुकवाकर जांच की गई। जिसमे ट्रैक्टर अवैध बालू की ढुलाई करता पकड़ा गया। पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक की पहचान की जा रही है।