✍️देवब्रत मंडल

गया जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आशीष कुमार अग्निहोत्री का स्थानान्तरण सिविल कोर्ट लखीसराय में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर हो गया है। उनके सम्मान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय गया में शुक्रवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। कर्मचारियों ने शॉल और बुद्ध भगवान की स्मृति चिन्ह देकर सचिव महोदय को सम्मानित किया। साथ LDCS के अधिवक्ताओं ने भगवान विष्णु के चरण चिन्ह देकर सचिव को सम्मानित किया।
विदाई समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर्मियों ने सचिव आशीष कुमार अग्निहोत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व के साथ ही उनके कार्यकाल की चर्चा की गई। समारोह में सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर्मचारीगण हादी अकरम, प्रतुल कुमार, विकास कुमार, मनीष प्रकाश, उदय कुमार, राणा कुमार, अनिल कुमार एवम LDCS अधिवक्तागण चीफ लीगल एड डिफेंस कौंसिल मुकेश चन्द्र सिंहा, डिप्टी लीगल एड डिफेंस कौंसिल कृष्ण कुमार पाठक, डिप्टी लीगल एड डिफेंस कौंसिल नीरज अखौरी भी मौजूद थें।