
टिकारी संवाददाता: उमस भरी गर्मी में बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ता परेशान है। रविवार को आठ घण्टे से अधिक पावर कट और सोमवार को चार घण्टे से अधिक का पावर कट ने उपभोक्ताओं को रुला दिया है। शहर में 11000 हाई टेंशन तार के टूटने से हो रही परेशानी विभागीय लापरवाही बताई जा रही है। पावर कट की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति गहरा आक्रोश पनप रहा है। लोगों ने बताया कि विभाग के सहायक अभियंता व सप्लाई अभियंता सहित पावर स्टेशन के कर्मी फोन कौल तक उठाना मुनासिब नही समझते। लगातार हो रही पावर कट से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। वंही कर्मियों के अनुसार रविवार को विनीत विहार कोलोनी में हाई टेंशन तार टूट कर गिर गया था।
जिसके बाद स्थानीय एक निवासी द्वारा कवर वायर जोड़ने की जिद पर घंटो अड़ा रहा। किसी तरह मान मनौव्वल के बाद रविवार की रात्रि में बिजली सप्लाई शुरू किया गया। जिसके बाद पुनह आरडी पब्लिक स्कूल के समीप तार टूट कर गिर गया जिसे देर रात ठीक किया गया। पुनह सोमवार की सुबह ही विनीत विहार कोलोनी में तार टूटकर गिर गया जिसे विद्युत कर्मियों द्वारा दुरुस्त किया गया। मामले को लेकर विभाग के सहायक विद्युत अभियंता के सरकारी मोबाइल नम्बर 7763814326 पर सम्पर्क किया गया लेकिन कौल रिसीव नही किया।