
टिकारी संवाददाता: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के खेल समिति द्वारा दीक्षारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को नए छात्रों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के मार्गदर्शन एवं खेल समिति के चेयरमैन प्रो. प्रधान पार्थ सारथि के नेतृत्व में मिल्खा सिंह खेल परिसर में दो दिवसीय शारीरिक स्वास्थ्य दक्षता एवं खेल प्रोत्साहन हेतु कार्यशाला का आयोजन हुआ।

विश्वविद्यालय के कुल 12 संकायों के 26 विभागों में नामांकित नए सत्र के छात्र – छात्राओं को कार्यशाला के माध्यम से उपलब्ध खेल सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही छात्रों में शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और फिट इंडिया कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पढाई के साथ खेल एवं योग के माध्यम से स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने खेलेगा भारत-खिलेगा भारत को चरितार्थ करने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में कार्यशाला के समन्वयक डा. गौरव कुमार सिंह, डा. पिंटू लाल मंडल, डा. जीतेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई प्रध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।