देवब्रत मंडल

मंगलवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल मुख्यालय स्थित बाकले अधिकारी क्लब में ‘ 69वें रेल सप्ताह समारोह’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल (डीडीयू मंडल) के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता द्वारा डीडीयू मंडल के सभी विभागों से उत्कृष्ट सेवा हेतु चयनित रेलकर्मियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देते हुए मंडल रेल प्रबंधक स्तरीय रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें गया आरपीएफ पोस्ट में तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार रौशन को यह गौरव प्राप्त हुआ। इसी कड़ी में डीडीयू में कार्यरत उपनिरीक्षक राम नरेश राम को इस उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया गया है। उपनिरीक्षक राकेश कुमार रौशन गया आरपीएफ पोस्ट में तैनात हैं जो निरीक्षक कार्यालय में कंप्यूटर पर कार्य करने में दक्ष हैं। पोस्ट के एक एक रिकॉर्ड को अपडेट रखने की जिम्मेदारी इन्हीं के हाथों में है। विभागीय स्तर से जितने भी पत्राचार होते हैं, वे सारे कार्य श्री रौशन के द्वारा ही कंप्यूटर प्रोग्राम द्वारा तैयार किया जाता है। इन दोनों के अलावा गया में विभिन्न विभागों में कार्यरत कई और रेलकर्मियों को भी मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए डीआरएम ने उत्साहवर्धन किया है।
