देवब्रत मंडल
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पूरे डीडीयू मंडल अंतर्गत स्पेशल टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में बिना टिकट तथा बिना उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने पर लगाम लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही यात्री जागरूकता के लिए लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। गया जंक्शन पर भी यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें कई लोग पकड़े गए, जिनसे जुर्माना वसूला गया है।
सतर्क हो जाएं, नहीं तो जाएंगे पकड़े
अगर आपके पास टिकट नही है, या फिर आपने प्लेटफार्म टिकट भी नहीं लिया है तो सतर्क हो जाएं। आपको बड़ा जुर्माना देना पड़ सकता है।
महाकुंभ अब अंतिम पड़ाव पर, परंतु भीड़ अभी भी
बता दें कि इन दिनों प्रयागराज महाकुंभ अब अंतिम पड़ाव पर है। आखिरी दिनों में भी लोगों की आस्था में कमी नहीं देखी जा रही है। ट्रेनों में भीड़ है।
आरपीएफ और जीआरपी यात्रियों की सुविधा के लिए कर रहे जीतोड़ मेहनत
जीआरपी और आरपीएफ के जवानों द्वारा यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए जीतोड़ मेहनत की जा रही है। इन सभी के बीच कुछ लोग ऐसे भी है जो कि कुम्भ के भीड़ का फायदा उठाते हुए बिना टिकट रेल द्वारा सफर करने की सोच रहे हैं। ऐसे में उन यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा जो कि उचित प्राधिकार के यात्रा कर रहें।
बड़ी संख्या में टिकट चेकिंग कर्मी व आरपीएफ कर्मी हैं तैनात

टिकट चेकिंग अभियान में वाणिज्य अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में टिकट चेकिंग कर्मी व आरपीएफ कर्मी तैनात हैं। अलग-अलग विशेष टिकट चेकिंग दस्ते बनाकर गया जंक्शन पर सभी दिशाओं से आवागमन वाली ट्रेनों में तथा स्टेशनों के प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, प्रवेश/निकास आदि जगहों पर पूरी किलेबंदी के साथ सघन टिकट जांच की जा रही है।
रेलवे की यात्रियों से अपील
रेलवे ने लोगों से अपील किया है कि टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेगा। रेलवे का यात्रियों से अनुरोध है कि बिना टिकट कभी भी रेल यात्रा न करें। यह दंडनीय है। रेलवे का सहयोग करें और सभी की सुविधा हेतु सदैव रेल टिकट लेकर चयनित श्रेणी में ही रेल यात्रा करें।