
टिकारी संवाददाता: थानाक्षेत्र के चिरैली गांव के अनुसूचित जाति के ग्रामीणों ने सरकारी जमीन पर कथित कब्जा को लेकर स्थानीय विधायक को घेरा और मामले की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई। गुरुवार को पटना से कोंच जाने के क्रम में विधायक डा. अनिल कुमार की गाड़ी जैसे ही चिरैली गांव के पास पहुंची वंहा पहले से मौजूद ग्रामीणों ने उनके गाड़ी को रुकवाया। जिसके बाद वार्ड पार्षद अक्षय कुमार चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्या बताते हुए जमीन पर हो रहे मिट्टी भराव का विरोध किया और उसपर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
मौके पर मौजूद सुगापरी देवी, राजेश मांझी, करीमन मांझी, प्रेमचंद मांझी, गणेश मांझी, श्यामजी मांझी आदि ग्रामीणों ने बताया कि कई दशक से हमलोग चिरैली तालाब के समीप रह रहे है। तालाब भी राजा के काल का ही निर्मित है। टोला में सौ घर निर्मित है जिनमे से कई परिवार का आवास सरकारी योजना की राशि से बना है। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि इन सब के बावजूद बीते कुछ दिनों से गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा जमीन पर मिट्टी की भराई की जा रही है।

बसावट के चारो ओर लगभग सात फिट उंचा मिट्टी डाल कर रास्ता बना दिया गया है। बारिश के दिनों में जल जमाव की समस्या से लोगो को जूझना पड़ेगा। वार्ड पार्षद ने विधायक को बताया कि बीते माह हुई बारिश के बाद जेसीबी से मिट्टी हटवाकर जलनिकासी कराई गई थी। गांव के कुंदन सिंह ने विधायक को बताया कि तालाब काफी पुराना है और राज काल का निर्मित है। इसी तालाब में पूरे टिकारी शहर व अन्य जगहों मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। लोगों की समस्या सुनने के बाद विधायक डा. अनिल कुमार ने टिकारी एसडीओ से बात कर समस्या का अतिशीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया। विधायक ने बताया कि एसडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम शुक्रवार को विवादित स्थल का निरीक्षण करेंगे। विधायक के आश्वासन पर ग्रामीणों ने संतोष जताया।