
रेलवे में यूनियन की मान्यता को लेकर चुनाव होना है। इस बार पूर्व मध्य रेल के पांचों रेल मंडल के एडीआरएम को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। जबकि इस बार छह यूनियन को चुनाव लड़ने के लिए वैधता प्रदान की गई है। मतदान की तिथि 4, 5 एवं 6 दिसंबर तय की गई है।
यहां बनाए गए हैं मतदान केंद्र
पूर्व मध्य रेल में पांच रेल मंडल हैं लेकिन डीडीयू मंडल अंतर्गत गया में तीन तथा रफीगंज में एक मतदान केंद्र बनाया गया है। गया में बनाए गए मतदान केंद्रों में एक एडीइएन ऑफिस, एसएस ऑफिस एवं क्रू सेल हैं। जहां रेलकर्मी अपनी सुविधानुसार 4, 5 एवं 6 दिसंबर को वोट डालने का काम कर सकते हैं। जबकि रफीगंज में एक मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं डीडीयू मंडल मुख्यालय में डीआरएम बिल्डिंग, एडीएमई तथा डब्ल्यूडब्ल्यूसी में मतदान केंद्र बनाया गया हैं।
यही छह यूनियन इस बार लड़ सकते हैं चुनाव
अबकी बार जिन छह वैध यूनियन को चुनाव में भाग लेने के लिए वैधता प्रदान की गई है, उसमें ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन(जो कि वर्तमान में मान्यताप्राप्त यूनियन है) के अलावा ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन, पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस, पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ और स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के नाम शामिल हैं।
प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी ने जारी की सूची
पूर्व मध्य रेल के मुख्य कार्मिक अधिकारी बी. के. सिंह ने रेलवे की यूनियन मान्यता चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन दाखिल करने व चुनाव लड़ने वाली वैध यूनियनों के नाम की घोषणा की है। इस बार मान्यता चुनाव में छह यूनियन ही चुनाव मैदान में होंगे। प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री सिंह द्वारा जारी सूची के अनुसार पांचों रेल मंडल के एडीआरएम को चुनाव के मद्देनजर पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।
शाखा सचिव ने कहा- हम फिर आ रहे हैं जीतकर
इधर, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के गया शाखा सचिव मुकेश सिंह ने कहा कि इस बार चुनाव में भी उनकी यूनियन मान्यता प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं है वे सभी केवल चुनाव में नजर आते हैं लेकिन ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन निरंतर रेलकर्मियों की सेवा में लगी रहती है और रेलकर्मियों के हितों को लेकर बराबर संघर्षरत रहती है। इसलिए विरोधी रेलकर्मियों को केवल बरगलाने में लगे हुए हैं। जबकि रेलकर्मी सब कुछ समझ रहे हैं कि बाकी यूनियन बरसाती मेढ़क है।