
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
गयापाल चौदह सइया विकास समिति के उपाध्यक्ष ओंकार बारिक की आत्मा की शांति हेतु शोक सभा आयोजित की गई। समिति के उपस्थित लोगों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से आराधना की गई। इस मौके पर उपस्थित समिति के अध्यक्ष मोहन लाल चौधरी ,सचिव लालू झांगर, उप सचिव छोटू बारिक,सदस्य, कमल बारिक शिव लाल भईया, प्रवीन पाठक, शिव लाल विठ्ठल, मनी लाल बारिक, कन्हैया ढोकड़ी, मुन्ना लाल पाठक, अनंत दुबे, राजू मिश्रा, सूरज बारिक, सोनू चौधरी और काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।