देवब्रत मंडल

चुनाव खत्म हो गए। जीत हार के फैसले भी हो गए। सरकार बन गई। मंत्रिमंडल भी स्वरूप में आ गया। अबतक 230 गया शहर विधानसभा क्षेत्र से किस प्रत्याशी को किस मतदान केंद्र पर कितने वोट मिले थे किसी मीडिया हाउस ने नहीं बताया है लेकिन magadhlive news ने इस आंकड़े को आप सभी सुधी पाठकों के सामने लेकर आया है।
मतगणना के दिन भी हमारी टीम आगे रही
हमारी टीम मतगणना के वक़्त सबसे अलग अपडेट्स देने में सभी से आगे रहा। जिसकी प्रशंसा हमारे पाठकों ने की थी। लोगों का कहना था कि पल पल की जानकारी magadhlive news ने मतों की गिनती के बारे में जानकारी देने के मामले में सबसे आगे रही। अब जब परिणाम आ गया तो मतदान केंद्रों पर पड़े वोटों की जानकारी देना भी हमारी टीम ने फर्ज समझा।

आज इस पहली कड़ी में कुछ बूथों पर विजयी घोषित डॉ प्रेम कुमार, निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव तथा जनसुराज के धीरेंद्र अग्रवाल को मिले मतों के आंकड़े बताते हुए हमारी टीम की सोच है कि पाठकों तक सही जानकारी प्राप्त हो जाए और समर्थकों को भी पता चल जाए कि उन्होंने अपने समर्थित उम्मीदवार को किस हद तक विजयी अभियान में साथ दिया।
अगली कड़ी में पाठक की मांग पर इससे आगे के बूथों की जानकारी दी जाएगी
