
टिकारी संवाददाता: अलीपुर थाना की पुलिस ने अलग अलग मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। अलीपुर थानाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय के आदेश पर मखदुमपुर ग्राम से एनबीडब्ल्यू वारंटी शाहनवाज अंसारी को गिरफ्तार किया गया। वहीं मखदुमपुर ग्राम से ही शराब मामले में फरार चल रही महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा टिकारी थाना की पुलिस ने भी नन्दन बिगहा मुहल्ले से एनबीडब्ल्यू वारंटी अनिल यादव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सभी आरोपितों को न्यायालय में सुपुर्द कर दिया गया जहां से जेल भेज दिया गया।