देवब्रत मंडल
गया: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गया जंक्शन पर ‘ऑपरेशन सतर्क’ अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आरपीएफ और सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के संयुक्त प्रयासों से की गई, जिसमें लगभग 40,000 रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की गई। पकड़े गए तस्करों को रेल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
आरपीएफ पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि यह अभियान रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्रों में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान आरपीएफ के उपनिरीक्षक धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने प्लेटफॉर्म नंबर एक के हावड़ा छोर पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। तलाशी के दौरान तीन व्यक्तियों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान नगीना पासवान, पवन पासवान और विकास कुमार के रूप में हुई है, जो नवादा जिले के नादरीगंज थाना क्षेत्र के मसौढ़ी गांव के निवासी हैं। इनके कब्जे से 5 केन ‘ड्रंक 11000 प्रीमियम बियर’, 12 बोतल ‘ब्लेंडर प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की’ और 21 बोतल ‘रेड लेबल स्कॉच व्हिस्की’ जब्त की गई। जब्त शराब को मौके पर ही आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने अपने कब्जे में लिया।
इस मामले में जीआरपी थाना, गया में कांड संख्या 82/25 दर्ज किया गया है, जो दिनांक 31 मार्च 2025 को बिहार उत्पाद अधिनियम (एक्साइज एक्ट) की धारा 30(a) के तहत पंजीकृत हुआ। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद तीनों आरोपियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया है।
निरीक्षक बनारसी यादव ने कहा, “यह अभियान रेलवे परिसर को अवैध गतिविधियों से मुक्त रखने के लिए चलाया जा रहा है। हमारी टीम पूरी तरह सतर्क है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।” इस सफल ऑपरेशन में आरपीएफ के कई जवान शामिल थे, जिनके सहयोग से यह कार्रवाई संभव हो सकी।