वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति के तीन सदस्यों के पद पिछले 26 जून से रिक्त पड़े हैं। तीन सदस्य अशोक कुमार, विनोद कुमार यादव एवं स्वर्णलता वर्मा ने अपना इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद मेयर बीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने तीनों के इस्तीफे को मंजूरी देते हुए नगर आयुक्त को सौंप दिया था। इसके बाद से सशक्त स्थायी समिति के तीन सदस्यों का पद रिक्त पड़े हैं। इधर, जानकारी प्राप्त हुई है कि बहुत जल्द ही इन तीनों रिक्त पड़े स्थानों पर नए तौर पर सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। मेयर ने तीन पार्षदों के नाम नगर आयुक्त के माध्यम से सरकार(नगर विकास एवं आवास विभाग) को भेज चुके हैं।
हालांकि इसमें केवल एक नए सदस्य के रूप में पूर्व डिप्टी मेयर वार्ड पार्षद अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के शपथ लेने की बात है। चर्चा है कि शेष दो सदस्य वहीं रहेंगे जो पहले अपना इस्तीफा दे चुके हैं। सूत्रों की माने तो अगले सप्ताह तीन सदस्यों को शपथ लेने के लिए शीघ्र ही नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पत्र जारी कर दिया जा सकता है। चर्चा है कि मोहन श्रीवास्तव इस्तीफा दे चुके वार्ड पार्षद अशोक कुमार की जगह लेंगे। शेष दो सदस्यों के नाम वहीं हैं जो अशोक कुमार के साथ इस्तीफा दे चुके थे। बहरहाल, यह खबर गया नगर निगम में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां तक कि उन सदस्यों को बधाई के संदेश भी मिलने लगे हैं। जिनके नाम सरकार की ओर से जारी होने वाले पत्र में है। लेकिन, जब तक सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई आदेश/निर्देश जारी नहीं हो जाता है तब तक magadhlive इसकी पुष्टि नहीं करता है।