छात्रों को मिलेगा वातानुकूलित लैब व जीम की सुविधा


टिकारी संवाददाता: सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज, टिकारी में जीम और बीसीए लैब का बुधवार को प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. उदय पासवान ने उद्घाटन किया। जिम में दो ट्रेडमिल, चार साइकिल, प्रतिरोधक मशीन, लेग एक्सटेंशन मशीन, लेग कर्ल मशीन, चेस्ट प्रेस मशीन, डंबल्स सहित अन्य उपकरणों से लैस किया गया है। प्रधानाचार्य डॉ. उदय पासवान ने कहा कि जीम में व्यायाम के लिए कई उपकरणों को स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि वोकेशनल कोर्स बीसीए के लैब को पूरी तरह वातानुकूलित बनाया गया है। उद्घाटन समारोह में प्रॉक्टर प्रो. शशि कुमार, वर्सर प्रो. शक्ति पासवान, मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दीनदयाल गुप्ता, डॉ. आनंद कुमार, पाली विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आरती कुमारी, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. उपासना बेसरा, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. कुमार गौरव मौजूद थे।