
राष्ट्रीय लोक जनता दल के समर्पित नेता पीयूष गुप्ता को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के दिशा निर्देश पर रालोजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ गया के नगर अध्यक्ष बनाया गया। पार्टी के मनोनयन दल के प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता श्री ने पत्र जारी कर पीयूष गुप्ता को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया। भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पीयूष गुप्ता रालोसपा के स्थापना काल से ही कदम से कदम मिलाकर संगठन की मजबूती हेतु सदस्य एवं प्रदेश पदाधिकारी के रूप में समर्पित कार्यकर्ता की भूमिका का निर्वहन कर दल के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में अग्रणी भूमिका निभाने का काम करते रहे हैं। भरोसा है की इस बार भी तेजी से संगठन का कार्य करेंगे। वहीं पार्टी के जिला अध्यक्ष बंटी कुशवाहा जी ने बधाई देते हुए कहा कि पीयूष गुप्ता जी दल के जुझारू नेता एवं समर्पित व कुशल संगठनकर्ता है इनके मनोनयन से संगठन का तेजी से विस्तार होगा और साथ ही साथ गांव के युवा वर्ग पार्टी में तेजी से जुड़ेंगे।
अपने मनोनयन पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष ने कहा कि दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुशवाहा जी एवं रमेश कुशवाहा व युवा प्रदेश अध्यक्ष जी ने जो भरोसा किया है उसके लिए हम उनके आभारी हैं। हम अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए पार्टी के द्वारा चलाए गए कार्यक्रम एवं दिए गए दिशा निर्देश के अनुरूप संगठन के लिए सदैव तत्पर रहकर कार्य करने का काम करूंगा। श्री पीयूष गुप्ता जी को नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर गया के पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है तथा इन्हें पुष्पगुच्छ व मिठाइयां बांट कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाइयां दी। उनके मनोनयन पर दल के राष्ट्रीय महासचिव राम कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष ई.अजय कुशवाहा, धर्मेंद्र वर्मा, गोपाल दांगी, रफी अहमद खां., युवा जिला अध्यक्ष आकाश दयाल, युवा नेता डी.के.”डाडेल” जिला व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजीव अग्रवाल सुपिंदर कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, जगदेव प्रसाद, प्रदेश महासचिव यमुना कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा, डॉ. उदय कु वर्मा, संजीव कुमार संतु, रामनारायन प्र., विक्रमादित्य कुशवाहा, सुजीत कु. दांगी, बबन सिंह, सूरज पटेल, नागेंद्र कुमार, रणधीर केसरी, जितेंद्र पासवान, युवा प्रदेश महासचिव, सुनील दांगी, पवन कुमार सुमन, योगेंद्र वर्मा, संजय प्रसाद मुख्य प्रवक्ता, प्रो.अमित कु. दांगी, ई.अरुण कु., डॉ.अजय कु., दिनेश कु.भाभा, जय किशोर, नवल कु.रंजन, अविनाश कु.उर्फ विक्की , रामप्रवेश प्र., Nमोहन कुशवाहा, रजनीकांत, राहुल रंजन, कृष्णकांत,बिमलेश कु., टिंकू कुशवाहा, रवि वर्मा, सुषमा जॉन, मो.शाहिद खान, उमेश कुशवाहा, हरेंद्र प्र., लक्ष्मी कुशवाहा, डॉ.अज्यंत कु, संटू कु., राजा बाबू, शिवकांत कु.उर्फ बबलू, ओंकार कु, सुषमा जान, लक्ष्मी कुशवाहा, पिंकू वर्मा, अजीत, बबीता कुमारी, सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई प्रकट किया तथा कई लोगों ने दूरभाष पर भी बातचीत कर बधाइयां दी।